जो लोग सफऱ मे होते है-जीवन का संघर्ष होता है डेढ़ सारे मुश्किल आने के बाद भी लोग अपना सफर तय करते है जीवन मे हर लोग अपना अपना सफऱ तय करें जा रहे है जो घर से बाहर निकला वो भी सफर मे है जो न निकला वो भी सफर मे है जीवन मे खुद के ऊपर निर्भर करता है हमें किस चीज पर मेहनत करना चाहिए और बिकल्प ही जीवन को एक अच्छा दिशा के और लेकर जा सकता है सही समय पर खुद को सही निर्णय न लेने पर ज़िन्दगी बहोत आगे पीछे लेकर चला जाता है अफ़सोस सिर्फ अपने किये गए निर्णय पर करना चाहिए बाकि जो हमारे हाथो मे नहीं होता उसपे कभी भी अफ़सोस नहीं करना चाहिए अगर खुद अपने जीवन को दिशा देने मे कन्फुज है तो स्पोर्ट करने वालो से बात कर सकते है इसे मालूम होता है के अपने कामो को सही ढंग से कर पाते है या नहीं
सही निर्णय
कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके बारे मे सोचो खुद पर विश्वास होना चाहिए के सही है या गलत अगर समझ मे न आए तो अपने सबसे करीबी दोस्त या अपने घर वालो से इसके बारे मे बात कर सकते है और किसी भी निर्णय का सीधा और उल्टा अंजाम हो सकते है
जो बिदेश जाते है काम करने के लिए मजबूरिया हुआ करती है कोई अपने मर्जी से नहीं जाता मजबूरिया ले जाया करती है सपनो के दुनिया में कभी मंजिल की राजा न मिली सजा तो मिली पर हमारी गलतियों की वजह न मिली कैसे करें हाले दिल बया दर्द ऐ हाल यारों काम तो बहोत आए लोगो के पर दिल मे जगह न मिली किसी भी हाल मे अपना हौसला मत छोड़ना क्यकि की गिरे हुए मकान को लोग ईटे भी उठाकर ले जाया जरते है धोखा खाने वालो को वक्त के साथ साथ सब्र हो जाता है लेकिन धोखा देने वालो को कभी सुकून नहीं मिलत कुछ भी करे लेकिन किसी के बिस्वाश के साथ न खेले ज़िंदगी के सफर में बहोत ज़िंदगी आगे पीछे लेकर चली जाती है एक दूसरे को समझने को कोशिश करे आज फिर दिल को थोड़ी तज़ली मिली वो आये थे खोवाबो के दुनिया में ढेर सारा उदासिया लेकर बहोत गौर से देख रहा था एक दूसरे को सायेद समझने का कोशिश कर रहा था कुछ कहना चाहता था थोड़ी सहमे सहमे से लग रहा था कुछ कहा भी नहीं ओर चला गया कुछ अपनी अपनी उदाशिया तस्बीरों के जैसे छोड़ गया ओर थोड़ी दर्द कम कर गया खुद में डर पैदा न करे इधर-उधर न भटकें अपने दिल में सपनों केअनुसार काम करे